Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'विराट ने कहा अगर एक या दो लोग बोल दें कि ये आउट है तो रिव्यू लेंगे'

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। पहले दिन के खेल के बाद भारत के पास इंग्लैंड की टीम के पास 162 रनों की बढ़त है और भारत ने

Shubham Shah
By Shubham Shah August 05, 2021 • 13:21 PM
VIDEO Shardul Thakur reveals the backstory of Jonny Bairstow’s review
VIDEO Shardul Thakur reveals the backstory of Jonny Bairstow’s review (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। पहले दिन के खेल के बाद भारत के पास इंग्लैंड की टीम के पास 162 रनों की बढ़त है और भारत ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए है।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक समय अच्छी चल रही थी जब क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो और कप्तान जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। एक तरफ रूट ने जहां पहली पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा 108 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली तो वही दूसरी तरफ बेयरस्टो 71 गेंदों में 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे।

Trending


इसी बीच बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें शमी और टीम के उनके साथी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कैसे बेयरस्टो को आउट किया और इस अंग्रेजी बल्लेबाज को लेकर उन्होंने क्या रणनीति बनाई थी।

जब गेंद बेयरस्टो के पैर पर लगी तब अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया लेकिन शमी को भरोसा था कि वो आउट है और रिव्यू लेना चाहिए। शार्दुल ठाकुर ने कहा कि वो मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्हें भरोसा था कि बेयरस्टो आउट है। बाकी के सभी लोग विराट को रिव्यू लेने से मना कर रहे थे। लेकिन अंत में फैसला भारत के हक में आया।

शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद शमी के साथ इंटरव्यू करते हुए कहा," शमी भाई ने विराट को तुरंत कहा कि गेंद मिडिल स्टंप पर लगी है लेकिन सबके मन में दुविधा थी। मैं मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहा था और मुझे पूरा भरोसा था कि गेंद पैड पर दो बार लगी है और उसका बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ है। सभी लोग विराट को रिव्यू लेने से मना कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि हम में से कोई एक या दो यह कह दे कि ये आउट है। शमी भाई ने पहले ही कहा था कि वो आउट है और मुझे भी यकीन था और बाद में फैसला थर्ड अंपायर के पास गया जिसके बाद बेयरस्टो को आउट करार दिया गया। वह एक अहम विकेट था क्योंकि वहां से इंग्लैंड का पतन शुरू हुआ।"

बाद में इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 तो वही मोहम्मद सिराज के खाते में एक विकेट गया।


Cricket Scorecard

Advertisement