VIDEO: टहलने के चक्कर में रनआउट हुआ बल्लेबाज, BBL Final में दिखी गांव के क्रिकेट की झलक
BBL Final: बिग बैश लीग के फाइनल के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर आपको गली क्रिकेट की याद आ जाएगी।
Village cricket in BBL Final: Perth Scorchers और Brisbane Heat के बीच खेले गए बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले को पर्थ स्कॉचर की टीम ने जीतकर बीबीएल के इतिहास का 5वां खिताब जीता। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ था जिसे देखकर आपको गांव में होने वाले गली क्रिकेट की याद आ जाएगी। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आप ऐसा कुछ वो भी बिग बैश लीग के फाइनल में ऐसा कुछ देखेंगे इस बात की कल्पना शायद ही आप कर पाएं।
हुआ यूं कि, पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के पांचवें ओवर में, जेम्स बेज़ले की एक गेंद बल्लेबाज एस्किनाज़ी के शरीर पर लगी। गेंद शरीर पर लगते ही दोनों बल्लेबाजों ने जल्दी से लेग बाई के लिए रन लेने की कोशिश की। यह एक आसान सिंगल होना चाहिए था, लेकिन क्रीज पर पहुंचने के लिए एस्किनाज़ी के सुस्त प्रयास को मैक्स ब्रायंट ने भुनाया और उन्होंने गेंद को नॉनस्ट्राइकर छोर पर फेंकने का फैसला किया।
Trending
बल्लेबाज एस्किनाज़ी को इस बात का एहसास नहीं था कि थ्रो उनके छोर पर फेंका गया है। गली क्रिकेट की तरह बिग बैश के फाइनल में बल्लेबाज आराम से टहलता-टहलता क्रीज पर पहुंचने की कोशिश करता हुआ नजर आता है। लेकिन, मैक्स ब्रायंट का डायरेक्ट हिट उनका काम तमाम कर जाता है।
WOW.
— 7Cricket (@7Cricket) February 4, 2023
Excellent awareness from Bryant to run Eskinazi out!#BBL12 pic.twitter.com/ovMU6pMrIs
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने से किया इनकार!
वहीं अगर इस फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। जवाब में पर्थ स्कॉचर की टीम ने 19.3 ओवर में रनचेज कर बीबीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। कूपर कॉनली ने महज 11 गेंदों पर 25 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के निकले।