Deepak Chahar and Virat Kohli (IANS)
मोहाली (पंजाब), 19 सितम्बर| साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली की सभी तारीफ कर रहे हैं। टीम के नए खिलाड़ी दीपक चहर का मानना है कि कप्तान एक अलग स्तर पर हैं। कोहली ने आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में 72 रनों की पारी खेल न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि टी-20 में रोहित शर्मा को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाए।
चहर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं नहीं जानता कि विराट भैया किस तरह से इतने रन बनाते हैं और वो भी इतनी निरंतरता के साथ। वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं।"