टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ(Mohammad Kaif) ने विराट कोहली(Virat Kohli) की टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है। कैफ का कहना है कि कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई(BCCI) ने उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए टीम में जगह नहीं दी। उन्होंने कहा कि विराट ने रणजी खेला था और इंग्लैंड टेस्ट खेलने को तैयार थे, लेकिन चयनकर्ताओं से उन्हें वो समर्थन नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी।
विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने सबको चौंका दिया। कई लोगों को उम्मीद थी कि वो 40 की उम्र तक खेलते रहेंगे, लेकिन 36 की उम्र में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
अब इस रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है। कैफ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कोहली ने खुद टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला नहीं लिया, बल्कि बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम में जगह देने से इनकार कर दिया।