भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच से विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। अब विराट ने किस निजी कारण से नाम वापस ले लिया था उसका खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके पूर्व साथी और पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कर दिया है। डिविलियर्स ने बताया कि विराट कोहली ठीक हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वहीं कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे है।
पूर्व साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर ने कहा कि, "मैं बस इतना जानता हूं कि वह ठीक हैं। वह अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैच मिस कर रहे हैं। मैं किसी और चीज की पुष्टि नहीं करने जा रहा हूं। मैं उन्हें वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। वह ठीक है, वह अच्छा कर रहे है।
Ab De Villiers Reveals Virat Kohli and Anushka Sharma are expecting their second child! #IndianCricket #TeamIndia #ViratKohli #AnushkaSharma #INDvENG pic.twitter.com/cT55wOsL2w
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 3, 2024
एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपने टेक्स्ट मैसेज एक्सचेंज के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा, " मैंने उन्हें लिखा, कुछ समय से मैं आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं? उन्होंने जवाब दिया, 'अभी मुझे बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूँ। हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह पारिवारिक समय है और चीजें उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहाँ किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते।"