भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, एक बार फिर इंग्लैंड की शुरूआत पहले कुछ मैचों जैसी रही।
अक्षर पटेल ने आते ही दो विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, इस मैच में एक बार फिर तनातनी देखने को मिली और इस बार फिर इस तनातनी में भारत के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये घटना 13वें के दौरान देखने को मिली।
दरअसल, पारी का 13वां ओवर समाप्त होने के बाद ड्रिंक ब्रेक हुई और इसी दौरान मैदान पर कप्तान कोहली और स्टोक्स के बीच तनातनी देखने को मिली। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी देर तक चलती रही कि फिर बाद में अंपायर्स को बीच में आकर मामले को शांत करवाना पड़ा।
What’s going on here lads? #INDvENG pic.twitter.com/lThox51Pp4
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) March 4, 2021