Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को सता रहा है 'डर"

  गॉल, 25 जुलाई | भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है। पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 25, 2017 • 15:01 PM
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Advertisement

 

गॉल, 25 जुलाई | भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है। पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले दो मैचों में भारत को मुंह की खानी पड़ी और ऐसे में उसका लक्ष्य यहां हार की हैट्रिक से बचना होगा।   ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इस मैदान पर भारत की शुरुआत हार से हुई। श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में 14 से 17 अगस्त तक खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार मिली थी।  इसके बाद, 2008 में 31 जुलाई से तीन अगस्त तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर 170 रनों से हराया था लेकिन इसके बाद इस मैदान पर भारत का सफर आसान नहीं रहा।

श्रीलंका ने 2010 में 18 से 22 जुलाई तक खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपनी हार का बदला लेते हुए भारत को एक बार फिर 10 विकेट से हराया, वहीं साल 2015 में 12 से 15 अगस्त तक खेले गए चौथे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को 63 रनों से पछाड़ा था।  श्रीलंका की बात की जाए, तो उसने इस मैदान पर कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें से 17 पर उसने कब्जा जमाया है। उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और छह मैच ड्रॉ हुए थे।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

श्रीलंकाई टीम यहां दो-दो मौकों पर आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से हारी है जबकि एक-एक मौके पर उसे भारत तथा दक्षिण अफ्रीका से हार मिली है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका का हालिया रिकार्ड काफी बेहतर है। यहां खेले गए पिछले चार मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। इस साल सात से 11 मार्च तक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका ने 259 रनों से जीत हासिल की थी।   ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS