रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 41वें मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग साझेदारी ने 3.5 ओवर में ही 48 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी अपने रिमांड पर लिया।
पैट कमिंस के पहले ही ओवर में फाफ और विराट ने 19 रन ठोक दिए। ये घटना आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान घटित हुई जब कमिंस ने अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाने के लिए खुद को आक्रमण में लाया। हालांकि, उनका निर्णय मेजबान टीम पर उल्टा पड़ गया और कोहली और डु प्लेसिस उनके खिलाफ पहली गेंद से ही शुरू हो गए।
कमिंस के ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने लेग साइड पर शानदार चौका लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद विराट ने एक और चौका लगाकर तीसरी गेंद पर सिंगल ले लिया। अब बारी थी कप्तान फाफ डु प्लेसिस की उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर रचनात्मक शॉट खेलते हुए विकेट के पीछे कमिंस को छक्का मार दिया। इसके बाद आखिरी दोनों गेंदों में दो डबल आए और इस ओवर में कुल 19 रन आ गए। इस ओवर ने आरसीबी की पारी को वो मूमेंटम देने का काम किया जिसकी उन्हें दरकार थी। इस ओवर में कमिंस की पिटाई का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 25, 2024