Advertisement

VIDEO: सिराज से लड़े लिटन दास, दोस्त की बेइज्जती ने सोए शेर विराट कोहली को जगाया

मोहम्मद सिराज ने इस झगड़े की शुरुआत की थी। सिराज लिटन दास के पास जाकर उनको उकसाने की कोशिश करते हैं जिसके बाद बैटर क्लीन बोल्ड हो जाता है। विराट कोहली भी सीन में आते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli And Mohammed Siraj Sledging Liton Das
Cricket Image for Virat Kohli And Mohammed Siraj Sledging Liton Das (virat kohli and Mohammed Siraj sledging Liton Das)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 15, 2022 • 03:31 PM

Mohammed Siraj sledging: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। डेल स्टेन या यूं कह लें शोएब अख्तर की ही तरह मोहम्मद सिराज को विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर चढ़कर मैच खेलते हुए देखा गया। गेंद से आग उगलते मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को उकसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े और एक के बाद एक विकेट चटकाते गए। सिराज के प्रकोप के भागी वेलसेट बल्लेबाज लिटन दास को भी बनना पड़ा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 15, 2022 • 03:31 PM

लिटन दास को सिराज ने किया स्लैज: नंबर 4 पर बैटिंग करने आए लिटन दास 24 रन बनाकर सेट थे। लिटन दास बड़ी पारी खेलने के मूड में थे लेकिन, यहां मोहम्मद सिराज ने उन्हें उकसा दिया। एग्रेसिव सिराज 14वें ओवर की पहली गेंद पर बैटर लिटन दास के पास जाते हैं और उन्हें स्लेज करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान लिटन दास भी कान पर हाथ रखकर सिराज को जवाब देते हैं।

Trending

सिराज ने क्लीन बोल्ड कर लिया बदला: मानो लिटन दास सिराज से कहना चाह रहे हों कि तेज बोलो कुछ सुनाई नहीं दे रहा कि तुम क्या बोल रहे हो। इसके बाद सिराज बॉलिंग एंड पर जाते हैं और अगली गेंद पर लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। लिटन दास को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज के साथ ही विराट कोहली भी बैटर का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं।

विराट और सिराज ने मिलकर उड़ाया बल्लेबाज का मजाक: सबसे पहले लिटन दास की ही तरह विराट कोहली कानों पर हाथ रख लेते हैं जिसकी देखा-देख मोहम्मद सिराज भी कानों पर हाथ रखकर लिटन दास का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं। बहरहाल, सिराज से उलझना लिटन दास को भारी पड़ता है और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

चेतेश्वर पुजारा रहे टीम इंडिया के हीरो: वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 404 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली। बांग्लादेस के लिए महेदी हसन मिराज और तैजुल इस्लमा ने 4-4 विकेट झटके।

Advertisement

Advertisement