Mohammed Siraj sledging: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। डेल स्टेन या यूं कह लें शोएब अख्तर की ही तरह मोहम्मद सिराज को विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर चढ़कर मैच खेलते हुए देखा गया। गेंद से आग उगलते मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को उकसाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े और एक के बाद एक विकेट चटकाते गए। सिराज के प्रकोप के भागी वेलसेट बल्लेबाज लिटन दास को भी बनना पड़ा।
लिटन दास को सिराज ने किया स्लैज: नंबर 4 पर बैटिंग करने आए लिटन दास 24 रन बनाकर सेट थे। लिटन दास बड़ी पारी खेलने के मूड में थे लेकिन, यहां मोहम्मद सिराज ने उन्हें उकसा दिया। एग्रेसिव सिराज 14वें ओवर की पहली गेंद पर बैटर लिटन दास के पास जाते हैं और उन्हें स्लेज करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान लिटन दास भी कान पर हाथ रखकर सिराज को जवाब देते हैं।
13.1 13.2
— Ravi Sinha (@_ravitweets) December 15, 2022
Liton trying to be Siraj bowled
cheeky signalling him and gets
he can't hear. his revenge.
Look at Virat, he is giving it back to Liton with signalling now he can't hear#INDvBAN pic.twitter.com/6ap8ErvtIO
सिराज ने क्लीन बोल्ड कर लिया बदला: मानो लिटन दास सिराज से कहना चाह रहे हों कि तेज बोलो कुछ सुनाई नहीं दे रहा कि तुम क्या बोल रहे हो। इसके बाद सिराज बॉलिंग एंड पर जाते हैं और अगली गेंद पर लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। लिटन दास को क्लीन बोल्ड करने के बाद सिराज के साथ ही विराट कोहली भी बैटर का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं।
Siraj & Virat Kohli#BANvsIND#INDvsBangladeshpic.twitter.com/sTS5cDAo0v
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 15, 2022