ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ की। कमिंस ने आईसीसी से बात करते हुए कोहली और जडेजा अपनी टीम को संकट से बाहर निकाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को 2023 के लिए ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया है। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वर्ल्ड कप जीता था।
कमिंस ने कहा कि, "कोहली और जड़ेजा सुपर कंसिस्टेंट हैं, आप उन्हें इससे दूर नहीं रख सकते, वे अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने और उसे जिताने का तरीका ढूंढ लेते हैं, उन लोगों के साथ रहना वास्तव में विशेष है। वहीं आईसीसी अवार्ड जीतने पर कमिंस ने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है। यह एक बड़ा साल रहा है, टीम को बहुत सारी अद्भुत सफलताएँ मिलीं। यह व्यक्तिगत सम्मान पाना बहुत बड़ी बात है और मैं बहुत चकित हूं। व्यक्तिगत तारीफ के मामले में यह बिल्कुल ऊपर है।"
विराट कोहली को पिछले साल वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पिछले हफ्ते आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं वो टूर्नामेंट सबसे ज्यादा बल्लेबाज के रूप में उभरे थे। उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की शानदार औसत से 765 रन अपने नाम किये। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वर्ल्ड कप में उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन रहा था।