84 रन पर टीम इंडिया के 7 विकेट गिरे थे और रोहित शर्मा-विराट कोहली डगआउट में हंस रहे थे, देखें VIDEO (Image Source: Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही मेजबान टीम की हालात खराब हो गयी है। भारतीय टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मात्र 33.2 ओवरों में 109 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हंसते हुए दिखाई दे रहे है। इस समय भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 84 रन था।
कोहली और रोहित दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए।रोहित ने 23 गेंदों में 3 चौको की मदद से 12 रन बनाये और मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं विराट ने 52 गेंद में 2 चौको की मदद से 22 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए। वो पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
यहाँ देखें वीडियो
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023