साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराकर जब टीम इंडिया विशाखापट्टनम से लौट रही थी, तो एयरपोर्ट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों दिग्गज एक जैसे डेनिम जैकेट, जींस और प्लेन टी-शर्ट में ट्विनिंग मोड में नजर आए। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने इसे वायरल करने में देर नहीं लगाई।
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैदान पर ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर भी चर्चा बटोरी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद जैसे ही टीम इंडिया विशाखापट्टनम से रवाना हो रही थी, फैंस की नजरें इन दोनों दिग्गजों पर ठहर गईं। वजह थी उनका एक जैसा लुक।
जी हां, फैंस ने देखा कि विराट और रोहित दोनों ब्लू डेनिम जैकेट, जींस और प्लेन टी-शर्ट पहने हुए मैचिंग लुक में नजर आए। कुछ ही मिनटों में इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और कमेंट सेक्शन में फैन्स जमकर रिएक्ट किया।
Rohit Sharma with Kohli, Jaiswal Spotted At Vizag Airport when they are leave from Vizag to Mumba pic.twitter.com/lhLnSUOR58 rushiii12) December 7, 2025
Rohit Sharma and Virat Kohli with a fan Bro they’re even twinning now pic.twitter.com/hqcJPR7z2r mdash; Rohan (rohann45) December 8, 2025