Virat Kohli backed me to open the batting in 2021 T20 World Cup, Says Ishan Kishan (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी यहां यूएई में हो रहे आईपीएल 2021 में शामिल हैं।
भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी यह कोशिश कर रहे हैं कि वो इस बड़े टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में आ जाए। इसी क्रम में आईपीएल 2021 में लगातार बल्ले से फेल होने वाले मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने पिछले दो मैचों में बल्ले से लगातार जमकर रन बरसाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किशन ने 32 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। मैच खत्म होने के बाद किशन ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उन्हें बल्लेबाजी के लिए चुना जा रहा है।