'विराट भाई ने मेरे से कहा था कि मैं T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करूं'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी यहां यूएई में हो रहे आईपीएल 2021 में शामिल हैं। भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी यह कोशिश कर रहे हैं कि वो इस
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी यहां यूएई में हो रहे आईपीएल 2021 में शामिल हैं।
भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी यह कोशिश कर रहे हैं कि वो इस बड़े टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में आ जाए। इसी क्रम में आईपीएल 2021 में लगातार बल्ले से फेल होने वाले मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने पिछले दो मैचों में बल्ले से लगातार जमकर रन बरसाए हैं।
Trending
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किशन ने 32 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। मैच खत्म होने के बाद किशन ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उन्हें बल्लेबाजी के लिए चुना जा रहा है।
मुंबई के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा," मेरे लिए और टीम के लिए बहुत अच्छी चीज रही। वर्ल्ड कप से पहले अपने लय को हासिल करना। मानसिक स्थिति भी सही होना बड़ी अहम बात है। मुझे पता था कि हम करो या मरो कि हालत में थे। यह बस मेरे तरफ से कोशिश थी और पॉजिटिव रवैया था। मैंने इस सीजन कवर की दिशा में उतनी बाउंड्री नहीं लगाई है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
ईशान किशन ने कहा कि जब कोहली से उनकी बात हुई थी तब मुंबई के इस बल्लेबाज को विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें ओपनिंग करने पर समर्थन किया था।