बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (24 दिसंबर) को बेंगलुरु में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आंध्रा के खिलाफ हुए मैच में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के जड़े।
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 58वां शतक जड़ा। उन्होंने 330 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस फॉर्मेट में शतक के मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने 538 लिस्ट ए पारियों में 60 शतक जड़े हैं।
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन गए हैं।
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
Yet another record to Virat Kohli's name, en route to a fabulous century for Delhi against Andhra in the Vijay Hazare Trophy #VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/UG1GHytMuC