दूसरे वनडे में जीत के साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
26 जनवरी। भारतीय टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शनिवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में
26 जनवरी। भारतीय टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शनिवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी। उसने रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (66), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 48), अंबाती रायडू (47) और कप्तान विराट कोहली (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।
Trending
आपको बता दें कि विराट कोहली बतौर कप्तान न्यूजीलैंड में पहले 2 वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
Virat Kohli becomes the first Indian captain to win his first two ODIs in New Zealand.#NZvIND #INDvNZ
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) January 26, 2019