रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (4 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 27 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। कोहली भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया और एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
कोहली ने आईपीएल में जीत हुए मुकाबलों में 4000 रन पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं। 3945 रन के साथ शिखर धवन दूसरे, वहीं 3918 रन के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।
Most runs in IPL won matches
— Broken Cricket (@BrokenCricket) May 4, 2024
4039 - Virat Kohli*
3945 - Shikhar Dhawan
3918 - Rohit Sharma
3710 - David Warner
3559 - Suresh Raina #RCBvsGT
इसके अलावा वह टी-20 क्रिकेट में 12500 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही यह कारनामा किया है।
Most runs in T20 format
— Broken Cricket (@BrokenCricket) May 4, 2024
14562 - Chris Gayle
13360 - Shoaib Malik
12900 - Kieron Pollard.
12500 - Virat Kohli*
12319 - Alex Hales #RCBvsGT