विराट कोहली ने 73 रन की तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (19 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और 54 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (19 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और 54 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
एक टीम के लिए 7000 टी-20 रन
Trending
कोहली ने आरसीबी के लिए अपने 7000 टी-20 रन पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट में एक टीम के लिए 7000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कोहली ने सिर्फ आईपीएल में ही आरसीबी के लिए 6592 रन बनाए हैं।
Virat Kohli becomes the first player to score 7000 runs for a single team in T20 cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 19, 2022
Next closest is Suresh Raina with 5529 runs.#IPL2022 #RCBvGT
लक्ष्य का पीछा करते हुए 3000 रन
कोहली ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। इस टूर्नामेंट में यह कारनामा करने वाले कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लक्ष्य का फीछा करते हुए उनके 3070 रन हो गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2839 रन बनाए हैं।
Chase Master!#RCB #ViratKohli pic.twitter.com/GNbcSdweQu
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 19, 2022
कोहली की इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराज ने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बैंगलोर ने 1.2 ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इस जीत के साथ ही बैंगलोर के 16 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। बैंगलोर को उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी लीग मैच हार जाए। गुजरात 20 पॉइंट्स के साथ पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।