दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जो कुछ भी हुआ उसके बारे में सभी फैंस कोहली के मुंह से जवाब सुनने को बेकरार थे और जब तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने इस सवाल का जवाब भी दिया।
भारतीय कप्तान ने रिपोर्टर के DRS विवाद पर सवाल पूछने पर जवाब देते हुए कहा "मुझे विवाद बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।" गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 22 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया था लेकिन हॉक-आई ने ऑन-फील्ड कॉल को पलट दिया।
विराट ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "मेरे पास इस पर कमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है। हम समझते हैं कि मैदान पर क्या हुआ और बाहर के लोगों को इस बारे में नहीं पता है कि मैदान पर क्या हुआ। इसलिए मेरे लिए मैदान पर हमने जो किया और उसे सही ठहराना या कहना कि हम बहक गए थे... अगर हम चार्ज हो जाते और वहां तीन विकेट लेते, तो शायद यही वो पल होता जिसने खेल को बदल दिया होता।"