वाइड न देने पर अंपायर से भिड़े विराट कोहली, अगली गेंद पर उड़ गया पटीदार का विकेट; VIDEO
आईपीएल 2025 के फाइनल में विराट कोहली अंपायर से भिड़ते नजर आए। राजत पटीदार के खिलाफ नॉट वाइड कॉल को लेकर कोहली भड़क उठे, इशारे से अपनी नाराज़गी जताई।

आईपीएल 2025 के फाइनल में विराट कोहली अंपायर से भिड़ते नजर आए। राजत पटीदार के खिलाफ नॉट वाइड कॉल को लेकर कोहली भड़क उठे, इशारे से अपनी नाराज़गी भी जताई। लेकिन अगली ही गेंद पर ऐसा ट्विस्ट आया जिसने RCB को मुश्किल में डाल दिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में उस वक्त हलचल मच गई जब विराट कोहली का अंपायर से तीखा बहस हो गई। मामला 11वें ओवर का है, जब काइल जैमीसन गेंदबाज़ी कर रहे थे और राजत पटीदार स्ट्राइक पर थे। ओवर की शुरुआत में विराट ने एक रन लेकर पटीदार को स्ट्राइक दी। अगली दो गेंदों पर दो रन और फिर लंबा छक्का आया, जिससे लग रहा था कि RCB का मोमेंटम बन गया है।
लेकिन चौथी गेंद पर पटीदार शॉट खेलने से चूक गए और यहीं से विवाद शुरू हुआ। गेंद बैक ऑफ लेंथ थी और पटीदार के बल्ले से दूर निकल गई। विराट को लगा कि ये गेंद वाइड होनी चाहिए थी। वो नॉन-स्ट्राइकर एंड से अंपायर की ओर इशारा करते दिखे कि गेंद काफी बाहर थी। अंपायर ने वाइड देने से इनकार किया और इसी बात पर गर्मा गए कोहली।
VIDEO:
mdash; crictalk (crictalk7) June 3, 2025
लेकिन बहस का असर अगली ही गेंद पर दिखा। जैमीसन की अंदर आती गेंद ने RCB के कप्तान पटीदार को पूरी तरह चकमा दे दिया। गेंद सीधे पैड पर लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। पटीदार ने DRS नहीं लिया और 26 रन पर आउट होकर लौट गए। इस विकेट ने RCB को दबाव में ला दिया और विराट की नाराज़गी भी चेहरे पर साफ दिख रही थी।
मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन बनाए और पंजाब किंग्स के सामने 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। विराट कोहली की संभली हुई पारी और मिडिल ऑर्डर के तेज़ रन एक बड़े स्कोर की नींव रख रहे थे, लेकिन पंजाब के गेंदबाज़ों ने समय पर विकेट लेकर बेंगलुरु को 200 पार नहीं जाने दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं पाटीदार, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। पंजाब के लिए जैमीसन ने सबसे ज़्यादा नुकसान किया, जबकि अर्शदीप और उमरजई ने भी अच्छी सपोर्ट दी।