एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से 9 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के बाद कंगारू खिलाड़ी जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं और इसी कड़ी में सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है जो सोशल मीडिया पर मौज मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
वॉर्नर को अक्सर बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों पर टिकटॉक और रील्स बनाते हुए देखा गया है और इसी कड़ी में उन्होंने एक नई रील बनाई है जिस पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी रिएक्शन दिया है।
वॉर्नर ने ये रील टॉलीवुड के स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन की आने वाली मूवी पुष्पा के एक गाने पर बनाई है। जिसमें वो काफी मज़ेदार लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी इस रील को देखकर विराट कोहली भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने वॉर्नर की चुटकी लेते हुए कहा दिया कि दोस्त तुम ठीक तो हो?