वर्ल्ड रिकॉर्डतोड़ पारी में विराट कोहली ने 10 गेंदों में ठोके 48 रन,एक साथ छोड़ा रोहित-दिलशान को पीछ (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को खेले गए धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 48 ने 10 गेंदों में सिर्फ चौकों छक्कों से ही बना डाले। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली का 11वां अर्धशतक है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी को मिलाकर कोहली के 110 मैच की 102 पारियों में 3794 रन हो गए हैं। वहीं रोहित ने नाम 143 मैच की 135 पारियों में 3741 टी-20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।