वर्ल्ड रिकॉर्डतोड़ पारी में Virat Kohli ने 10 गेंदों में ठोके 48 रन,ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को खेले गए धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को खेले गए धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 48 ने 10 गेंदों में सिर्फ चौकों छक्कों से ही बना डाले। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली का 11वां अर्धशतक है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
Trending
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी को मिलाकर कोहली के 110 मैच की 102 पारियों में 3794 रन हो गए हैं। वहीं रोहित ने नाम 143 मैच की 135 पारियों में 3741 टी-20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।
तोड़ा दिलशान का रिकॉर्ड
कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका को तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 900 रन का आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली 22 मैच की 20 पारियों में 84.27 की बेहतरीन औसत से 927 रन बना चुके हैं।
बता दें कि यह कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में दसवीं पारी थी और हर पारी में वह भारतीय टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं।
Also Read: India vs Pakistan Live Match
मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद वापसी की और आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। कोहली के अलावा भारत की जीत में हार्दिक पांड्या ने अहम रोल निभाया। गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाने के बाद पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेली।