रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 25 गेंदों 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके औऱ एक छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान कोहली ने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
कोहली ने आरसीबी के लिए 800 टी-20 चौके (आईपीएल और चैंपियंस लीग मिलाकर) पूरे कर लिए हैं। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए 800 चौके जड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेम्स वींस हैं, जिन्होंने हेम्पशायर के लिए 694 चौके जड़े है।
Most fours for a single team in T20s:
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 23, 2025
800* - Virat Kohli for RCB
694 - James Vince for Hampshire
563 - Alex Hales for Nottinghamshire
550 - Rohit Sharma for MI
529 - Luke Wright for Sussex pic.twitter.com/ejFlIW3mJX