विराट कोहली ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार (23 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 25 गेंदों 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके औऱ एक छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान कोहली ने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
कोहली ने आरसीबी के लिए 800 टी-20 चौके (आईपीएल और चैंपियंस लीग मिलाकर) पूरे कर लिए हैं। वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए 800 चौके जड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेम्स वींस हैं, जिन्होंने हेम्पशायर के लिए 694 चौके जड़े है।
Most fours for a single team in T20s:
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 23, 2025
800* - Virat Kohli for RCB
694 - James Vince for Hampshire
563 - Alex Hales for Nottinghamshire
550 - Rohit Sharma for MI
529 - Luke Wright for Sussex pic.twitter.com/ejFlIW3mJX
आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
अपनी पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल में 750 चौके पूरे कर लिए औऱ इस टूर्नामेंट में इस आंकड़े तक पहुंचन वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद कोहली के आईपीएल में 756 चौके हो गए हैं, इस लिस्ट में उनसे आगे शिखर धवन हैं,जिनके नाम 768 चौके दर्ज हैं।
Virat Kohli becomes the second player to hit 750 fours in IPL history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 24, 2025
Most fours in IPL:
768 – Shikhar Dhawan (221 innings)
756 – Virat Kohli (256 innings)
663 – David Warner (184 innings)
628 – Rohit Sharma (264 innings)
511 – Ajinkya Rahane (182 innings)
506 – Suresh Raina… pic.twitter.com/UpOnoHdmYR
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 12 मैच में 60.89 की औसत से 548 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आरसीबी 19.5 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई।