विराट कोहली ने सेंचुरियन में रच डाला इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड
India vs South Africa: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ण के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में
सेंचुरियन में सबसे ज्यादा रन
कोहली सेंचुरियन के इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके 244 रन हो गए हैं औऱ इस लिस्ट में उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। संगाकारा ने इस मैदान पर 228 टेस्ट रन बनाए हैं।
Trending
Most runs by visiting players in Tests at SuperSport Park, Centurion :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 26, 2023
244 (so far) - Virat Kohli
228 - Kumar Sangakkara
192 - Shaun Marsh
184 - Chris Gayle
175 - Shivnarine Chanderpaul #SAvIND #BoxingDayTest
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
कोहली भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के 35 मैच की 57 पारियों में 2101 रन हो गए हैं, वहीं रोहित ने 26 मैच की 42 पारी में 2097 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 500 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ कप्तान रोहित शर्मा (5) के रूप में 13 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 24 रन तक पहुंचते-पहुंचते यशस्वी जायसवाल (17) औऱ शुभमन गिल (2) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली औऱ अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।