15 गेंदों में 4 बार आउट, नेट्स में बुमराह को नहीं झेल पाए विराट कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली नेट्स में भी काफी संघर्ष कर रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस टेस्ट मैच के लिए जमकर अ भ्यास भी कर रही हैं लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बुरा दौर नेट्स में भी जारी है। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली जसप्रीत बुमराह को नेट्स में नहीं खेल पाए और 15 गेंदों में 4 बार आउट हो गए।
विराट ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी बहुत खराब प्रदर्शन किया था। विराट ने दोनों पारियों में 6 और 17 रन बनाए, जिसमें हसन महमूद ने उन्हें पहली पारी में आउट किया और बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में उनका विकेट लिया। पहले टेस्ट में विराट के फ्लॉप शो के बाद सभी की निगाहें कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच पर हैं और हर क्रिकेट फैन विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने का इंतज़ार कर रहा है।
Trending
मगर मैच से पहले नेट्स पर भी विराट का संघर्ष जारी रहा और वो बुमराह के सामने नतमस्तक नजर आए। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, उन्होंने नेट्स में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 15 गेंदों का सामना किया और वो चार बार 'आउट' हुए। बुमराह की चौथी गेंद उनके पैड पर लगी और बुमराह ने चिल्लाते हुए कहा, "सामने लगा है।"
Virat Kohli reportedly faced 15 deliveries against Jasprit Bumrah in the nets and he was out four times #INDvBAN #India #TeamIndia #Bumrah #Kohli pic.twitter.com/btpzDqgK91
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 26, 2024
दो गेंदों के बाद, कोहली ने ऑफ-स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ने का प्रयास किया जिसमें उनके बल्ले का बाहरी किनारा लग गया। इसके बाद तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन को मिडिल और लेग स्टंप पर शिफ्ट किया जिसके कारण वो लगातार दो बार चकमा खा गए। बुमराह ने कहा, "आखिरी वाला तो शॉर्ट लेग का कैच था।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बुमराह को खेलने के बाद कोहली दूसरे नेट पर चले गए, जहां स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उनका संघर्ष यहां भी खत्म नहीं हुआ। कोहली ने जडेजा को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन इनसाइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश में स्टार बल्लेबाज तीन बार पूरी तरह से चूक गए।