पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ तुलना बिल्कुल गलत है। उनके अनुसार मौजूदा भारतीय कप्तान कोहली 100 शतक जड़ने वाले तेंदुलकर के आसपास भी नहीं हैं। आसिफ का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर (Babar Azam) आजम काफी हद तक तेंदुलकर जैसे हैं, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
आसिफ ने एक यू-ट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, “ कोहली बॉटम हैंड के खिलाड़ी हैं। वह अपनी फिटनेस के चलते अच्छा कर रहे हैं। जिस समय उनके प्रदर्शन में गिरावट आएगी, मुझे नहीं लगता की वापसी कर पाएंगे। वास्तव में सचिन की तरह बाबर अपर हैंड के खिलाड़ी हैं। उनका बल्ला बिल्कुल सचिन की तरह चलता है। लोग कहते हैं कि सचिन से बेहतर कोहली हैं। मैं कहूंगा नहीं, सचिन के आसपास भी नहीं हैं विराट। यह मेरी अपनी राय है।”
आसिफ ने आगे कहा, “ सचिन अपर हैंड से बल्लेबाजी करते थे और बहुत कम लोग को उनकी तकनीक के बारे में पता था। कोच हो या कोई भी खिलाड़ी। सचिन का कवर ड्राइव, ऑन ड्राइव और कट् शॉट शानदार तरीके से खेलते थे। इसमें कोई शक नहीं कि कोहली के पास भी स्ट्रोक्स हैं, लेकिन वह बॉटम हैंड से खेलते हैं।”