भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली का एक दिलचस्प और अनदेखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में कोहली टीम बस के अंदर सफर के दौरान मशहूर इंदौरी पोहा का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं। ये दृश्य फैंस के लिए इसलिए खास बन गया क्योंकि कोहली अपनी सख्त फिटनेस रूटीन और नियंत्रित डाइट के लिए जाने जाते हैं और आमतौर पर बाहर का खाना खाने से परहेज़ करते हैं।
ऐसे में उनका लोकल स्ट्रीट फूड एन्जॉय करना लोगों को खूब भा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इंदौर के लोग और पोहा प्रेमी खासे उत्साहित दिखे। कई यूज़र्स ने इसे शहर के खान-पान की पहचान बताते हुए गर्व जताया, तो कुछ ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “इंदौरी पोहा को खुद विराट भी मना नहीं कर पाए।”
बता दें कि इंदौरी पोहा मध्य प्रदेश के इंदौर की पहचान माना जाता है। ये नाश्ता अपने हल्के, फूले हुए टेक्सचर और मीठे, नमकीन व खट्टे स्वाद के बेहतरीन संतुलन के लिए मशहूर है। आम पोहे से अलग, इसे खास स्टीमिंग तकनीक से तैयार किया जाता है, जिससे ये ज्यादा सॉफ्ट और हल्का बनता है। इसकी जान होती है इसकी टॉपिंग रतलामी सेव, मसाला बूंदी, हरा धनिया, नींबू और बारीक कटे कच्चे प्याज, जो इसे एक अलग ही पहचान देती है। कोहली का ये मजेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।