23 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से विजय हासिल कर के इतिहास रच दिया। इसके बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन अमेरिका के फ़्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज़ है। यहां भारतीय टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज 27 औऱ 28 अगस्त को दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
टीम इंडिया पहले बार अमेरिकी की धरती पर इंटरनेशनल मैच खेलेगी और पूरी भारतीय टीम इसको लेकर उत्साहित है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीय दर्शकों से टीम इंडिया के समर्थन में मैदान पर आने को भी कहा है। ये भी पढ़ें: अश्विन का चौतरफा कमाल, सचिन समेत सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़कर किया बड़ा कारनामा
इस सीरीज की कमान लिमिटेड ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई। उनके साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अमेरिका पहुचेंगे। जबकि कैरेबियाई दौरे पर जो खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुने हैं वह वेस्टइंडीज से ही सीधे अमेरिका चले जाएंगे। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर