Advertisement
Advertisement
Advertisement

15 साल पहले विराट कोहली ने खो दिया था अपना 'सुपरहीरो'

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक सवाल का जवाब दिया था जिसमें उनसे उनके सुपरहीरो को लेकर सवाल किया गया था।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli Father Is His Superhero
Cricket Image for Virat Kohli Father Is His Superhero (Virat Kohli (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 02, 2022 • 03:17 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत का वो सितारा हैं जिनकी चमक सदियों तक ध्रुव तारे की तरह बनी ही रहेगी। विराट कोहली ने क्रिकेट जगत के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं। विराट कोहली फैंस के लिए सुपरहीरो हैं लेकिन, फैंस के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिरकार वो कौन सा इंसान है जिसे विराट कोहली सुपरहीरो मानते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 02, 2022 • 03:17 PM

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब दिया था। विराट कोहली ने बताया था कि उनकी लाइफ में उनके पिता ही थे जिसे वो अपना सुपरहीरो मानते हैं। विराट कोहली ने कहा, 'मेरे पापा ही थे जब तक वो थे इस दुनिया में वो मेरे सुपरहीरो रहे। उन्होंने जो-जो मेरे सामने उदाहरण सेट किए उनसे ही मैं आगे नहीं बढ़ पाया।'

Trending

विराट कोहली ने आगे कहा, 'जब मैं छोटा था और क्रिकेट खेल रहा था तब उन्हें जो- जो निर्णय लिए मेरे लिए वो मेरे काम आए। वो चाहते तो मुझे किसी दूसरे डाइमेंशन में भी भेज सकते थे लेकिन, उनके निर्णय की वजह से मेरा फोकस हमेशा ये रहा कि मैं अपनी मेहनत के दमपर ही आगे बढ़ूंगा और किसी तरीके से नहीं।'

विराट कोहली ने कहा, 'उनके ही फैसलों की वजह से मेरी लाइफ में क्लियर था कि मैं मेहनत से ही आगे बढूंगा दूसरे तरीके से नहीं अगर मेहनत से आगे जाता हूं तो ठीक मेरी किस्मत थी मेरे लिए वो लिखा था वरना कोई बात नहीं मैं इसके लिए ठीक नहीं था।'

यह भी पढ़ें: 4 मौके जब इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों के बीच आई हाथापाई की नौबत

बता दें कि विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन 54 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से हुए था। उस वक्त विराट केवल 18 साल के थे। विराट अपने पिता के बेहद करीब थे दिल्ली और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच को खेलने के बाद वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

Advertisement

Advertisement