इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होने वाला है। चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दोनों टीमों के फैंस की निगाहें भी हैं क्योंकि सीएसके को पिछले सीजन में आरसीबी ने हराकर ही प्लेऑफ की रेस से बाहर किया था और ऐसे में सीएसके के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम आरसीबी को हराकर पिछली हार का बदला ले।
इस बीच इस महामुकाबले से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली लाइमलाइट लूटते हुए नजर आ रहे हैं।बुधवार को आरसीबी ने सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो एमए चिदंबरम स्टेडियम में फैंस के साथ फोटो और उन्हें ऑटोग्राफ देकर उनका दिन बना देते हैं।
भले ही इन अधिकांश फैंस ने सीएसके की जर्सी पहनी हुई थी, लेकिन उनकी कोहली के लिए दीवानगी भी कम नहीं थी। वीडियो के अंत में, एक सीएसके फैन ने कोहली को शुक्रवार के मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Now that’s a night to remember for these cricket fans at Chepauk!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 26, 2025
The c̶a̶l̶m̶ warmth before the storm.
This is @bigbasket_com presents RCB Bold Diaries. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #CSKvRCB pic.twitter.com/yiVsfXqSM7