न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले वडोदरा में प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली एक ऐसे बच्चे से मिले, जो हूबहू उनके बचपन जैसा दिखता है। कोहली ने मुस्कुराते हुए बच्चे को ऑटोग्राफ दिया, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में वडोदरा में अभ्यास कर रही है, जो 11 जनवरी से शुरू होनी है। इसी बीच 9 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन के बाद विराट कोहली का एक दिल जीत लेने वाला पल सामने आया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।
नेट सेशन खत्म होने के बाद विराट कोहली कुछ छोटे फैंस से मिले और उन्हें ऑटोग्राफ देने लगे। इसी दौरान एक छोटा बच्चा उनके सामने आया, जिसकी शक्ल काफी हद तक विराट कोहली के बचपन से मिलती-जुलती थी। गोल-मटोल चेहरे वाले इस बच्चे को देखकर कोहली भी मुस्कुरा उठे और उन्होंने उसे खास अंदाज़ में ऑटोग्राफ दिया।