भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। कोहली ने 102 गेंदों में ये शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 52वां शतक रहा। विराट ने आउट होने से पहले 120 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 7 छक्के भी शामिल रहे।
अपनी इस पारी के दौरान विराट ने साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कॉर्बिन बॉश की काफी धुनाई की। इस दौरान विराट ने बॉश को लगातार दो छक्के भी लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विराट का पहला छक्का फ्लिक के जरिए आया जबकि अगली ही गेंद पर अपर कट लगाकर छक्का जड़ा। उनके इन छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 306 मुकाबलों में 52 शतक अपने नाम किए हैं। इस दौरान कोहली 14 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 150 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 463 मुकाबलों में 49 शतक लगाए। वहीं, रोहित शर्मा 277 वनडे मुकाबलों में 33 शतक लगाकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। रिकी पोंटिंग ने 30, जबकि सनथ जयसूर्या ने 28 शतक लगाए हैं। यह खिलाड़ी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
*_17.3 Corbin Bosch to Virat Kohli: Six_* _Short of 6 length ball outside off, slashes it away over the deep backward point fence for another maximum_
— The Cricket Army (@Imayushsing) November 30, 2025
*_ (THE CRICKET ARMY) _* pic.twitter.com/E44BwNJcuo