रनमशीन विराट कोहली ने अर्धशतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 54 साल बाद किया ऐसा कारनामा
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेहमान टीम इंग्लैंड ने 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेहमान टीम इंग्लैंड ने 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
इस मुकाबले में कप्तान कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए एक सकारात्मक चीज रही। कोहली ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रनमशीन ने कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
Trending
सौरव गांगुली से आगे निकले
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है औऱ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों ने भारत के लिए 51 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। सचिन तेंदुलकर (119) बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2021
Captain @imVkohli brings up a fluent half-century on Day 5 of the 1st Test.
Live - https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/WgzIotMF37
ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
कोहली चेन्नई में टेस्ट मैच की चौथी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने साल 1967 में किया था।
Virat Kohli is the FIRST ever Indian captain to score a 4th-innings fifty-plus score at Chennai. Before him, the last captain from any country to do it was Garry Sobers in 1967.#INDvENG
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 9, 2021
लक्ष्मण को छोड़ा पीछे
चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण को पछाड़कर विराट कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 9वीं बार यह कारनामा किया है। दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण ने अपने करियरमें 8 बार चौथी बारी में 50 प्लस स्कोर बनाया था।
तोड़ा क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड
Most runs as Test captain
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 9, 2021
8659 - Graeme Smith
6623 - Allan Border
6542 - Ricky Ponting
5234*- VIRAT KOHLI
5233 - Clive Lloyd#IndvEng#IndvsEng
बतौर कप्तान टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्लाइव लॉयड को पछाड़कर कोहली चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस पारी के बाद कोहली के बतौर कप्तान 5294 रन हो गए हैं। वहीं क्लाइव लॉयड ने वेस्टइंडीज की कप्तानी करते हुए 5233 रन बनाए थे।