इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेहमान टीम इंग्लैंड ने 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
इस मुकाबले में कप्तान कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए एक सकारात्मक चीज रही। कोहली ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रनमशीन ने कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
सौरव गांगुली से आगे निकले
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है औऱ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों ने भारत के लिए 51 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। सचिन तेंदुलकर (119) बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2021
Captain @imVkohli brings up a fluent half-century on Day 5 of the 1st Test.
Live - https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/WgzIotMF37