विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टैंड इन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टैंड इन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में 101 कैच पकड़ लिए है और वह लीग में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दे कि आरसीबी ने राजस्थान को इस मैच में 7 रन से हरा दिया था।
12वां ओवर करने आये डेविड विली की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल का एक अहम कैच लिया था। और पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल के बीच 98(66) रन की साझेदारी को तोडा था। इसके बाद विराट ने हर्षल पटेल की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर यशस्वी जायसवाल (47) का शानदार कैच लिया और आईपीएल में अपना 101वां कैच दर्ज किया। पूर्व आईपीएल बल्लेबाजों सुरेश रैना (109 कैच) और कीरोन पोलार्ड (103 कैच) के बाद विराट कोहली आईपीएल में 100 से अधिक कैच लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
Trending
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 8
चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हर्षल पटेल ने लिए।
टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: हर्षल पटेल, फिन एलन, आकाश दीप, कर्ण शर्मा और अनुज रावत
Also Read: IPL T20 Points Table
राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: डोनावोन फरेरा, एम अश्विन, आकाश वशिष्ठ, केएम आसिफ और अब्दुल बसिथ