भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली तो अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाए रहते हैं लेकिन 2 मई, 2025 (शुक्रवार) के दिन विराट ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मच गया और विराट को क्लैरिफिकेशन तक देना पड़ गया। दरअसल, हुआ ये कि इस स्टार क्रिकेटर ने अभिनेत्री और इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर की तस्वीर पर लाइक कर दिया और ये देखकर सोशल मीडिया पर फैंस हैरान रह गए।
जब सोशल मीडिया पर काफी बवाल बढ़ा तो विराट कोहली ने स्पष्टीकरण जारी किया और बताया कि ये लाइक गलती से हो गया था। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "मैं ये स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरे फ़ीड को साफ़ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से एक इंटरैक्शन दर्ज कर लिया है। इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।"
विराट के क्लैरिफिकेशन पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक ने लिखा, "विराट ने अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर अवनीत कौर के फैन पेज पोस्ट को लाइक किया।", जबकि दूसरे ने कहा, "ये गलती से हुआ होगा।" वहीं, विराट के एक फैन ने लिखा, "विराट कोहली ने गलती से अनुष्का के जन्मदिन पर अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक कर दिया।"
Virat Kohli has clarified that the post was liked by mistake due to a glitch while clearing his feed!#ViratKohli #Cricket pic.twitter.com/6qRfPBM0uo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 2, 2025