Advertisement
Advertisement
Advertisement

1258 दिन बाद हुई विराट कोहली की बादशाहत खत्म, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज़ ने छीना नंबर वन का ताज़

ICC ODI Rankings: पिछले 1258 दिनों से वनडे क्रिकेट में राज करने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत अब खत्म हो चुकी है। जी हां, शायद भारतीय क्रिकेट फैंस को यकीन ना हो लेकिन विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 14, 2021 • 15:07 PM
Cricket Image for 1258 दिन बाद हुई विराट कोहली की बादशाहत खत्म, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज़ ने छीना नं
Cricket Image for 1258 दिन बाद हुई विराट कोहली की बादशाहत खत्म, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज़ ने छीना नं (Image Source: Google)
Advertisement

ICC ODI Rankings: पिछले 1258 दिनों से वनडे क्रिकेट में राज करने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत अब खत्म हो चुकी है। जी हां, शायद भारतीय क्रिकेट फैंस को यकीन ना हो लेकिन विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज़ नहीं हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली की नंबर वन की कुर्सी छीन ली है। विराट कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज थे, लेकिन अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

Trending


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बाबर आजम के इस समय 865 रेटिंग प्वाइंट्स हो चुके हैं और वो दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं, वहीं, 857 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके खाते में 825 अंक हैं। 

आपको बता दें कि कप्तान कोहली लंबे समय से वनडे क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे, जबकि बाबर आज़म वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छी पारियां खेल रहे थे और यही कारण है कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली अब दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ नहीं हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement