Advertisement

India vs Sri Lanka: विराट कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 1 रन दूर, छोड़ेंगे रोहित शर्मा को पीछे

30 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को 2020 की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 30, 2019 • 13:40 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (BCCI)
Advertisement

30 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को 2020 की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में ही 1 रन बनाते ही कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल में 2633 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने इसके लिए 70 और रोहित ने 96 पारियों में इतने रन बनाए हैं।

Trending


बता दें कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ होने वाली में आराम दिया गया है।

वहीं कोहली अगर सीरीज के तीन मैचों में कुल मिलाकर 261 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक कोई भारतीय क्रिकेटर ये कारनामा नहीं कर पाया है। कोहली ने अब तक खेले गए 274 टी-20 मैचों में 8739 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक औऱ 64 अर्धशतक शामिल हैं। 

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 गुवाहटी में 5 जनवरी को, दूसरा 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा और आखिरी टी-20 10 इंदौर को 10 जनवरी को खेला जाएगा।
 
 


Cricket Scorecard

Advertisement