Advertisement

World Cup 2023 Final: विराट कोहली इतिहास रचने से 4 रन दूर, धोनी-सचिन के महारिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड...

Advertisement
Virat Kohli need 3 runs to surpass Ricky Ponting and become the second leading run scorer in ODI Wor
Virat Kohli need 3 runs to surpass Ricky Ponting and become the second leading run scorer in ODI Wor (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 17, 2023 • 06:00 PM

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 10 मैच में 101.57 की औसत से 711 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 700 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 17, 2023 • 06:00 PM

पोंटिंग को पछाड़ने की कगार पर

Trending

कोहली 4 रन बनाते ही वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं। वहीं अब तक कोहली 36 पारियों में 1741 रन बना चुके हैं।  

इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्के

कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्कों का आंकड़ा छूने के लिए 8 छक्कों की दरकार है। भारत के लिए रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित 579 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं धोनी के नाम 359 छक्के दर्ज हैं। वहीं कोहली (1290) वनडे में 1300 छक्के पूरे करने करीब हैं। 

कर सकते हैं तेंदुलकर की बराबरी

Also Read: Live Score

कोहली अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। कोहली ने कुल 5 शतक जड़े हैं, जिसमें से 3 इस वर्ल्ड कप में ही आए हैं। 6-6 शतक से साथ सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। 

Advertisement

Advertisement