Advertisement
Advertisement
Advertisement

जज्बात पर काबू रखने का हुनर महेंद्र सिंह धोनी से सीखें कोहली : स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय बल्लेबाज विरोट कोहली सलाह देते हुए कहा है कि कोहली को अपने जज्बात पर काबू रखने

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 15, 2015 • 10:51 AM

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय बल्लेबाज विरोट कोहली सलाह देते हुए कहा है कि कोहली को अपने जज्बात पर काबू रखने का हुनर महेंद्र सिंह धोनी से सीखकर एक कप्तान के तौर पर परिपक्व होना चाहिये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 15, 2015 • 10:51 AM

पिछले साल दिसंबर में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। उसकी कप्तानी में भारत चार मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से हार गया। वॉ ने कहा कि अभी कोहली को काफी कुछ सीखना होगा।

Trending

उन्होंने कहा, ‘कोहली को परिपक्व होना होगा इस विश्व कप में उसके साथ कुछ मसले रहे। वह काफी जज्बाती हो जाता है और कई मसलों को व्यक्तिगत तौर पर लेता है। एक कप्तान के तौर पर आपको अपनी चमड़ी मोटी करनी होती है और धोनी इसकी मिसाल है जो कभी किसी चीज से प्रभावित नहीं होते। वह कोहली के लिये अच्छे रोलमाडल हो सकते हैं। कोहली को धोनी से सीखना चाहिये।’

वॉ ने लारेस विश्व खेल पुरस्कारों से कहा, ‘धोनी ने कभी इसकी परवाह नहीं की कि लोग क्या कह रहे हैं। बाहरी चीजों से वह प्रभावित नहीं होता। वह मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में भरोसा रखता है। मुझे कोहली का जुनून पसंद है लेकिन उसे थोड़ा और चालाकी से काम लेना होगा।’टेस्ट श्रृंखला में माइकल क्लार्क के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी युवा स्टीवन स्मिथ ने संभाली थी। क्लार्क ने विश्व कप जीतने के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वॉ ने स्मिथ और कोहली की भी तुलना की।

वॉ ने कहा, ‘दोनों में जमीन आसमान का फर्क है। एक अपने जज्बात पर काबू रखता है तो दूसरा हर समय उन्हें दिखाता फिरता है। दोनों महान खिलाड़ी है। कोहली तकनीक के महारथी हैं तो स्मिथ का रवैया बेहतर है। दोनों काफी प्रतिभाशाली हैं और बहुत रन बनायेंगे लेकिन कई चीजों पर मेहनत करनी होगी।’

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement