10 अगस्त, नई दिल्ली (cricketnmore)। दुनिया के बेहतरीन फील्डर रहे पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाडी जोंटी रोड्स ने एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। जोंटी ने रोड्स एक बयान में वर्तमान में बेहतरीन फील्डर कौन है इस बारे में अपनी बात कही है। जोंटी रोड्स ने सीधे तौर पर माना है कि भारतीय टीम में बेहतरीन फील्डर सुरेश रैना हैं। उनका कहना है कि मैदान पर रैना की फील्डिंग लाजबाव होती है। पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने आगे सुरेश रैना के बारे में ये भी कहा है कि रैना उनको उनके शुरूआती दिनों की याद दिलाते हैं।
”क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इसके अलावा जोंटी रोड्स ने कहा है कि विराट कोहली एक अच्छे फील्डर हैं लेकिन रैना फील्डिंग के मामले में सबसे आगे हैं। जोंटी रोड्स जिन्होंने अपने देश के लिए लगभग 300 इंटरनेशनल मैचों में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है उनका कहना है कि मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट में बेहतरीन फील्डर रहे हैं लेकिन रैना की फील्डिंग में सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो गेंद को पकड़ने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं चाहें उन्हें पता हो कि वो गेंद को नहीं पकड़ पाएगें।