13 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (15 जून) को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर कप्तान कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 88 रन बना लेते हैं तो वह वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 8 हजार बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 28 वर्षीय कोहली अब तक 182 वन डे मैचों की 174 पारियों में 7912 रन बना चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्हें सबसे तेज 8000 रन पूरे करने के लिए अपनी अगली 7 पारियों में 88 रन बनाने होंगे। लेकिन कोहली इस आंकड़ें को चैंपियंस ट्रॉफी में ही छुना चाहेंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड मिस्टर 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के नाम हैं, जिन्होंने 190 मैचों की 182 पारियों में 8 हजार रन का आंकड़ा छुआ था।