India vs N ew Zealand, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि दोनों ही टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ में फॉर्म में वापसी करते हुए विजयी शतक लगाया था।
कोहली ने अभी तक 299 वनडे मैच की 287 पारियों में 14085 रन बनाए हैं। अगर वह 150 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। जिनके नाम 404 मैच की 380 पारियों में 14234 रन दर्ज हैं।