India vs Australia 1st Test: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कुछ खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा।
कोहली अगर इस मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे, इन दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक के मामले में इंग्लैंड के जैक हॉब्स (9 शतक) औऱ वॉली हैमंड (7 शतक) ही उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे। कोहली और ब्रैडमैन ने फिलहाल 29-29 टेस्ट शतक जड़े हैं।