Advertisement

IND vs AUS: कोहली पर्थ टेस्ट में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के 2 महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब

India vs Australia 1st Test: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कुछ खास कीर्तिमान...

Advertisement
IND vs AUS: कोहली पर्थ टेस्ट में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के 2 महारिकॉर्ड तोड़ने के
IND vs AUS: कोहली पर्थ टेस्ट में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के 2 महारिकॉर्ड तोड़ने के (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2024 • 04:13 PM

India vs Australia 1st Test: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कुछ खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2024 • 04:13 PM

कोहली अगर इस मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे, इन दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक के मामले में इंग्लैंड के जैक हॉब्स (9 शतक) औऱ वॉली हैमंड (7 शतक) ही उनसे आगे हैं। 

Trending

इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे। कोहली और ब्रैडमैन ने फिलहाल 29-29 टेस्ट शतक जड़े हैं। 

इसके अलावा वह फील्डिंग में भी कमाल कीर्तिमान बना सकते हैं। कोहली अगर इस मैच में दो कैच पकड़ लेते तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने अभी तक टेस्ट में 114 कैच लपके हैं, वहीं तेदुलकर ने अपने करियर में 115 कैच पकड़े हैं। 210 कैच के साथ राहुल द्रविड़ पहले नंबर हैं, वहीं वीवीएस लक्ष्मण दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 135 कैच लपके हैं।  

गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। तीन टेस्ट की छह पारियों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

Advertisement

Advertisement