कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट World Record बनाने से 35 रन दूर, ऐसा करते ही छोड़ देंगे डॉन ब्रैडम (Image Source: BCCI)
Virat Kohli World Record: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। चेन्नई में हुए पहले मुकाबले में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे।
27000 इंटरनेशनल रन
कोहली अगर इस मैच में 35 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लेंगे और वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करेंगे। कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 534 मैच 593 पारियों में 26965 रन बनाए हैं।