भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। अब इसका फायदा खिलाड़ियों को ICC टेस्ट रैंकिंग में मिला है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) तीन पायदान चढ़कर रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 4 पायदान की छलांग लगाते हुए 10वें स्थान पर आ गए है।
आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को केपटाउन टेस्ट में 6 विकेट लेने का फायदा मिला है। वो 13 पायदान की छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर पहुंच गए है। जसप्रीत बुमराह ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है। केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट लेने के बाद, बुमराह एक स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर काबिज हो गए है।
A number of top 10 movers in the MRF Tyres ICC Men’s Test Player Rankings
— ICC (@ICC) January 10, 2024
All the notable changes across the three formats https://t.co/wHvLj52GpT
कागिसो रबाडा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने पछाड़कर रैंकिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हो गए है। कमिंस के हमवतन जोश हेज़लवुड 11वें से जेम्स एंडरसन के साथ सातवें (761) स्थान पर पहुंच गए। इस बदलाव ने नाथन लियोन को 11वें (742) स्थान पर पहुंचा दिया, जो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से नौ अंक आगे हैं।