टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जो 82 रनों की पारी खेली थी उसे भारतीय फैंस अभी तक नहीं भुले हैं और शायद आने वाले कई सालों तक उनकी ये पारी फैंस के जहन में ज़िंदा रहने वाली है। इसी बीच विराट कोहली ने भी शनिवार (26 नवंबर) को इस पारी को याद करते हुए कहा है कि उनके दिल में इस मैच के लिए हमेशा एक 'विशेष' जगह होगी।
इस मैच में भारतीय टीम 160 रनों का पीछा कर रही थी और रोहित शर्मा की टीम ने अपने पहले चार विकेट सिर्फ 31 रन पर गिरा दिए थे और तब हार्दिक पांड्या ने कोहली के साथ मिलकर पारी को संवारा और एक बहुत ही आवश्यक साझेदारी की। भारतीय ऑलराउंडर 37 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुआ लेकिन कोहली ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में अपनी करिश्माई पारी को याद करते हुए कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। क्रिकेट के खेल में कभी भी इस तरह की ऊर्जा महसूस नहीं हुई। वो कितनी सुहानी शाम थी।"