विराट कोहली फिर बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर के 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा
दुबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम को लगातार सातवीं सीरीज जिताने वाले कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही गेंदबाजों की
दुबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम को लगातार सातवीं सीरीज जिताने वाले कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है। वह तीसरे स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीसरे मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को पछाड़ते हुए फिर से वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।
Trending
दिल्ली के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले मैच में 121 रनों की पारी खेली थी, वहीं कानपुर में अंतिम मैच में 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके वनडे रैंकिंग में 889 अंक हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा हासिल किए गए सबसे अधिक अंक हैं।
PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इससे पहले, 1998 में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 887 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।