आईसीसी ने ताजा वनडे रैकिंग की जारी,विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर काबिज Images (Google Search)
दुबई, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा आईसीसी ताजा वनडे विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश : पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं। आस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बावजूद कोहली और रोहित के रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोहली और रोहित ने आस्ट्रेलिया के साथ खेले गई पांच मैचों की सीरीज में क्रमश : 310 और 202 रन बनाए थे।
केदार जाधव 11 स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकाक ने श्रीलंका के पांच मैचों की वनडे सीरीज में मिली 5-0 की जीत में 353 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत अब वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।