WI vs IND 2023: चेतेश्वर पुजारा को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसे में अब टेस्ट टीम में नंबर 3 की पोजीशन खाली हो चुकी है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो अब नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करके चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस कर सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा की जगह टेस्ट टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। विराट हमेशा से ही नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं। वनडे और टी20 क्रिकेट में कोहली को इसी पोजीशन पर खेलते देखा गया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विराट ने चेतेश्वर पुजारा के लिए यह पोजीशन छोड़ी। अब पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में कोहली एक बार फिर टेस्ट टीम में अपनी पसंदीदा नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं।