Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया को भारत का करारा जवाब

एडिलेड/नई दिल्ली, 11 दिसंबर । भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर का करारा जवाब देते हुए आज पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 369 रन बना लिये हैं।

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:07 PM

एडिलेड/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर का करारा जवाब देते हुए आज पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 369 रन बना लिये हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज शतक जड़ा और टीम के लिए 115 रन बनाकर आउट हुए। वहीं चेतेश्वर पुजारा (73), मुरली विजय (53) और अजिंक्या रहाणे (62) ने भी अर्धशतक लगाया। अमूल्य 73 रन टीम के लिए बनाये। इसके पहले आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने बिना को गेंद खेले 517/7 पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:07 PM

नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने पर कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे कोहली टीम इंडिया के कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए शतक जड़ा और विजय हजारे तथा सुनील गावस्कर की कड़ी में शामिल हो गये।

Trending

लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक जमाया और दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले 115 रन बनाने के बाद मिशेल जानसन की शार्ट पिच गेंद का शिकार बने। दिन के 95वें ओवर में कोहली का खेला गया पुल शाट सीधे रेयान हैरिस के हाथों में पहुंच गया। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 66 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी कल के सात विकेट पर 517 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

भारत इस तरह अब भी 148 रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। कल बारिश के कारण गंवाए समय की भरपाई के लिए मैच आधा घंटा जल्द शुरु हुआ। आज मौसम साफ था और भारतीय बल्लेबाजों ने अधिकांश समय दबदबा बनाये रखा। अंतिम लम्हों में हालांकि कोहली के विकेट ने पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में थोड़ा भारी रखा। सुबह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (25) पारी के आठवें ओवर में पवेलियन लौट गये लेकिन शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को मुश्किल में नहीं फंसने दिया।

एडिलेड ओवल में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी निभाई। पुजारा और कोहली को शुरुआत में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी हुई। लेकिन दोनों ने उस पिच पर जल्द ही लय हासिल कर ली जो अब भी बल्लेबाजी के अनुकूल है।पुजारा ने पारी के 37वें ओवर में 96 गेंद में छह चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए जो पिछली 17 टेस्ट पारियों में उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे और सिर्फ 54 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की। लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज भारत को मजबूत स्थिति में ले जा रहे हैं तब स्पिनर नाथन लियोन (63 रन पर एक विकेट) ने पुजारा को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया।

पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे जो चाय के विश्राम के समय 19 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे। रहाणे ने सत्र के अंतिम लम्हों में तेज गेंदबाज मिशेल जानसन (68 रन पर एक विकेट) की तूफानी गेंदबाजी का डटकर सामना किया और कुछ अच्छे शाट खेले। कोहली और रहाणे ने 56वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement