दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ कीगन पीटरसन (82) और रस्सी वैन डेर डूसन (41) ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ों के धागे खोलते हुए उनके पहली सीरीज जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया। तीसरे और निर्णायक मैच में चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
इस सीरीज में हार के साथ ही करोड़ों भारतीय दिल फिर से टूट गए। हालांकि, इस शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने एक बार फिर से वही पुराना बयान दिया जिसे भारतीय फैंस कई बार सुन चुके हैं। विराट का फिर से मानना है कि सिर्फ 30 से 45 मिनट की खराब बल्लेबाज़ी के चलते टीम इंडिया टेस्ट मैच हार गई।
विराट ने मैच के बाद बोलते हुए कहा, 'जिन चुनौतियों का हमने विदेशों में सामना किया है, उनमें से एक ये है कि जब हमारे पास मूमेंटम होता है, तब हमें उसको जारी रखना होता है। जब भी हमने ऐसा किया है, हमने गेम जीते हैं। जब हमने ऐसा नहीं किया तो 30-45 मिनट के क्रिकेट के कारण हम मैच हार गए, जहां हमने खराब बल्लेबाजी की।'